07 सितम्बर 1949 को हरदा (म॰प्र॰) में जन्में श्री रमेश कुमार भद्रावले राष्ट्रीयकृत देना बैंक में प्रबंधक पद पर रहने के बाद स्वेच्छा से सेवा निवृत्त हुए हैं। हिन्दी साहित्य एवं समाज सेवा का आपने संकल्प लिया है। हिन्दी कविता से आप गहराई के साथ जुड़े हुए हैं। क्षणिकाएँ लिखना पढ़ना एवं सुनना आपकी रुचि है। साहित्यिक गतिविधियों में आपकी सहभागिता रहती है।
शब्द प्राणायाम आपका सद्यः प्रकाशित काव्य-संग्रह है।
शब्द प्राणायाम आपका सद्यः प्रकाशित काव्य-संग्रह है।
सम्पर्क सूत्र-
गणेश चौक गणेश मन्दिर के सामने
हरदा म॰प्र॰ 461331
दूरभाष-07577-224326
Mob- 9229594161